2019 के चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को इलेक्ट्रोरल बॉन्ड से मिले 3050 करोड़ रुपये, दूसरी पार्टियों को कितना मिला?

अभिषेक

18 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 18 2024 2:03 PM)

इलेक्ट्रोरल बॉन्ड को लेकर चुनाव आयोग के जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, उस समय सत्तारूढ़ बीजेपी ने मार्च 2018 से 22 मई 2019 के बीच करीब 3941 करोड़ रुपये से अधिक चंदा मिला.

newstak
follow google news

Electoral Bond Data: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) के इलेक्ट्रोरल बॉन्ड(EB) का डेटा जारी करने के बाद से ही नए-नए खुलासे हो रहे है. हालांकि SBI ने अभी तक इलेक्टोरल बॉन्ड के 'अल्फा न्यूमेरिक नंबर' की जानकारी नहीं दी है जिससे इसका पता लगाया जा सकता है कि, किस व्यक्ति/कंपनी ने किस पार्टी को कितना चंदा दिया है. वैसे इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई जिसमें SC ने SBI को ये आदेश दिया कि, बैंक इलेक्ट्रोरल बॉन्ड से जुड़ी सारी जानकारी 21 मार्च शाम 5 बजे तक चुनाव आयोग के साथ साझा करे. 

यह भी पढ़ें...

इस स्टोरी में हम बात करेंगे इलेक्ट्रोरल बॉन्ड को लेकर आए अबतक के आंकड़ों में चुनावी साल 2019 में पार्टियों को मिले चंदे के बारे में. आइए आपको बताते हैं आखिर पिछले लोकसभा चुनाव के समय इलेक्ट्रोरल बॉन्ड के माध्यम से किस पार्टी को कितना चंदा मिला.   

 

2019 के चुनाव के समय बीजेपी को EB से मिले 3050 करोड़

इलेक्ट्रोरल बॉन्ड को लेकर चुनाव आयोग के जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, उस समय सत्तारूढ़ बीजेपी ने मार्च 2018 से 22 मई 2019 के बीच करीब 3941 करोड़ रुपये से अधिक चंदा मिला. दिलचस्प बात ये है कि, बीजेपी को मिले लगभग चार हजार करोड़ रुपए के चंदे का 77 फीसदी (3050 करोड़ रुपया) साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मार्च, अप्रैल और मई के महीनों में मिले. वहीं पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले करीब 1700 करोड़ रुपये भुनाए. बीजेपी को मिले बांड की जानकारी से ये पता चलता है कि, बीजेपी को देश भर से पैसा मिला जिसमें प्रमुख योगदान मुंबई (1493.21 करोड़ रुपये), कोलकाता (1068.91 करोड़ रुपये) और नई दिल्ली (666.08 करोड़ रुपये) जैसे प्रमुख शहरों से था. वैसे आपको बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और वोटों की गिनती 23 मई को सम्पन्न हुई थी. 

इलेक्शन कमिशन के जारी आंकड़ों के मुताबिक, 12 अप्रैल 2019 से 6 मार्च 2024 तक बीजेपी ने इलेक्ट्रोरल बॉन्ड स्कीम से कुल मिलाकर आठ हजार चार सौ इक्यावन करोड़(8451 करोड़) रुपये भुनाए है. 

2019 के चुनाव में मतदान शुरू होने के पहले 12 अप्रैल तक का EB का डेटा

- बीजेपी को सर्वाधिक 2390 करोड़ रुपए मिले 

- कांग्रेस को 529 करोड़ रुपए मिले

- नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल को 235 करोड़ रुपए मिले

- केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति को 192 करोड़ रुपए मिले 

- जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP को 165 करोड़ रुपए मिले

    follow google newsfollow whatsapp