मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल में शिवराज की प्रचंड वापसी के संकेत, लाडली बहनाओं ने किया चमत्कार?

देवराज गौर

• 09:47 AM • 01 Dec 2023

मध्यप्रदेश के चुनावों को लेकर आए इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया और न्यूज 24-टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल्स में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को प्रचंड जीत मिलती हुई दिख रही है.

मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना को श्रेय दिया.

मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना को श्रेय दिया.

follow google news

Madhya Pradesh Exit Poll 2023: मध्यप्रदेश के चुनावों को लेकर आए इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया और न्यूज 24-टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल्स में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को प्रचंड जीत मिलती हुई दिख रही है. इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने इसका श्रेय ‘लाड़ली बहनाओं’ को दिया है. एक्सिस माय इंडिया के पोल्स में बीजेपी को 151 तो कांग्रेस को केवल 79 सीटें मिलते हुए दिखाई गई हैं. अन्य को भी 3 सीटें मिल सकती हैं. न्यूज 24-टुडेज चाणक्य के पोल्स के मुताबिक बीजेपी 151 तो कांग्रेस केवल 74 पर ही सिमट सकती है. अन्य को भी 5 सीटें दी गई हैं.

यह भी पढ़ें...

एग्जिट पोल्स के आंकड़ो पर खुशी जाहिर करते हुए शिवराज ने कहा,

“कांटे की टक्कर-कांटे की टक्कर… लाडली बहनाओं ने सारे कांटे निकाल दिए. कोई कांटा बचा ही नहीं. मैने ऐसा चुनाव नहीं देखा कि जहां हम जाते थे, पुरुषों की भीड़ होती थी लेकिन उससे ज्यादा बहनें आती थी, बेटियां आती थीं, बच्चे भी आते थे. और बहनों का जो लाड़ और प्यार मिला है वो अद्भुत और अभूतपूर्व है. लाडली बहना ने सचमुच में चमत्कार किया है.”

क्या है लाडली बहना योजना, जो बीजेपी के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित होते दिख रही?

एग्जिट पोल, खासकर एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल का परिणाम सीएम शिवराज सिंह चौहान और महिला वोटर्स से उनके कनेक्ट का नतीजा बताया जा रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल की हाइलाइट्स के मुताबिक पिछले 18 सालों में शिवराज ने महिला केंद्रित 21 सामाजिक कल्याण योजनाएं लाई हैं. 2005 में गांव की बेटी योजना तो 2007 की फ्लैगशिप लाडली लक्ष्मी योजना या जून 2023 में लॉन्च की गई लाडली बहना योजना, जिसमें 1.31 करोड़ महिलाएं हर महीने की 10 तारीख को अपने खाते में 1250 रुपये पा रही हैं. जिसे आगे चलकर 3000 रुपए तक ले जाने का प्लान है.

कांग्रेस की नारी सम्मान योजना हुई फेल

इसके विपरीत विपक्षी दल कांग्रेस ने भी बीजेपी से सत्ता छीनने के लिए महिला वोटरों को रिझाने के लिए हर महीने नारी सम्मान योजना के तहत 1500 रुपए देने का वादा किया था. एक्सिस माय इंडिया के एमडी प्रदीप गुप्ता भी शिवराज सिंह चौहान की इन योजनाओं का प्रभाव महिला वोटरों पर मानते हैं.चाहे वह गांव की बेटी योजना हो, लाडली लक्ष्मी हो जिसकी कई राज्यों ने कॉपी भी की थी. या फिर लाडली बहना योजना हो. सभी ने इन चुनावों में एक अहम भूमिका निभाई है.

क्या यह योजना बाकई गेमचेंजर साबित होगी या जनता कांग्रेस के नेतृत्व पर भरोसा करेगी यह तो 3 दिसंबर को पता चल ही जाएगा. वैसे एग्जिट पोल के आंकड़े तो यही दावे कर रहे हैं कि शिवराज की लाड़ली बहनाओं ने सचमुच चमत्कार कर दिया है.

    follow google newsfollow whatsapp