मशहूर इंग्लिश टीचर नीतू मैम ने राहुल गांधी के लिए कुछ ऐसा कहा जो हो गया वायरल

NewsTak

• 04:14 AM • 28 Nov 2023

नीतू मैम से सवाल पूछा गया की वह राहुल गांधी के बारे में क्या सोचती हैं और कांग्रेस नेता अभी कैसा काम कर रहे हैं. नीतू मैम ने कहा, ‘जीनियस बंदा है, मेहनती है, अच्छा जा रहा है, अच्छा जाएगा.

Neetu ma'am

Neetu ma'am

follow google news

Rahul Gandhi News: इस वक्त पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. इसके तुरंत बाद राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कैंपेन शुरू करने वाले हैं. इस बीच कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी काफी सक्रिय हैं. राहुल गांधी ने अपनी बहुचर्चित भारत जोड़ो यात्रा के दौरान और उसके बाद काफी सुर्खियां बंटोरी हैं. कई सर्वे में वह पीएम मोदी के चैलेंजर के रूप में अपने समकालीन नेताओं से काफी आगे हैं. इस बीच राहुल गांधी को लेकर तमाम बयान वायरल हो रहे हैं. इनमें एक सिविल सेवा की तैयारी कराने वाली दृष्टि आईएएस के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ती का बयान है. एक दूसरा बयान भी वायरल हो रहा है. न्यूज Tak के मंच कार्यक्रम में मशहूर अंग्रेजी टीचर नीतू मैम (नीतू सिंह) ने राहुल गांधी को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

आइए आपको बताते हैं की नीतू मैम ने क्या कहा है.

नीतू मैम से सवाल पूछा गया की वह राहुल गांधी के बारे में क्या सोचती हैं और कांग्रेस नेता अभी कैसा काम कर रहे हैं. नीतू मैम ने कहा, ‘जीनियस बंदा है, मेहनती है, अच्छा जा रहा है, अच्छा जाएगा. आप एक एजुकेटेड पर्सन को मीडिया या सोशल मीडिया ट्रॉलिंग से कुछ साबित करने की कोशिश कर रहे हैं तो गलत कर रहे हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘उनको (राहुल को) समझ है पॉलिटिक्स की. कई बार ऐसा होता है की किसी का तूफान चल रहा होता है. सब उड़ जाते हैं, मोदी वेव में वो भी उड़ गए. अब वह अपनी जड़ बना रहे हैं. पीएम मोदी मास लीडर हैं. वो जड़ से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बहुत नीचे से शुरुआत की है. जो लोग नीचे से शुरुआत किए रहते हैं उनका जड़ बहुत अंदर तक रहता है. इसीलिए उनको भी उखाड़ फेंकना इतना आसान नहीं है.’

नीतू मैम ने कहा, ‘मोदी वेव में अच्छे अच्छे उड़ गए. राहुल गांधी आज के समय में बहुत अच्छा स्टेटमेंट देते हैं. लगता है की वो मैच्योर राजनेता के रूप में उभर रहे हैं. राहुल गांधी हर तरह के लोगों से मिल रहे हैं. स्टूडेंट, कार्पेंटर, कुली, हर प्रोफेशन के लोगों से मिल रहे हैं. बहुत अच्छा कर रहे हैं.’

राहुल गांधी और पीएम मोदी पर नीतू मैम ने क्या क्या कहा इसे यहां नीचे दिए गए वीडियो में देखा और सुना जा सकता है.

कौन हैं नीतू मैम?

नीतू मैम यानी नीतू सिंह ने बेहद संघर्षों से आज अपना मुकाम बनाया है. आज अंग्रेजी की शिक्षक के रूप में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. पर उनके लिए यह सफर इतना आसान नहीं रहा. नीतू सिंह जब सिर्फ तीन साल की थीं तभी उनके पिता कृष्णा दिया सिंह का निधन हो गया. 18 साल के भाई ने परिवार को संभाला. नीतू सिंह ने झारखंड के गिरिडीह से स्कूली शिक्षा हासिल की. उन्होंने वाराणसी के St. John’s स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की. फिर ग्रेजुएशन गिरिडीह कॉलेज से किया. इस दौरान वह ट्यूशन से अपना खर्च चलाती रहीं. 1992 में नीतू सिंह ने गिरिडीह में ही नर्सरी से 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए कोचिंग भी शुरू कर दी.

बाद में वह दिल्ली आ गईं. यहां उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ सेंटर से एलएलबी किया. इस दौरान भी वह प्राइवेट ट्यूशन देती रहीं. अगस्त 2005 में उन्होंने दिल्ली में अपना कोचिंग सेंटर शुरू किया. धीरे धीरे उन्हें बड़ी सफलता मिली. वह अंग्रेजी की बेस्ट सेलिंग बुक भी लिख चुकी हैं. उन्होंने KD कैंपस प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना कर इस मिशन को आगे बढ़ाया. आज वह अपने पैराडाइज चिल्ड्रन होम में 15 बेसहारा बच्चियों का रहने और पढ़ाई का खर्च भी उठाती हैं.

इससे पहले विकास दिव्यकीर्ति कर चुके हैं तारीफ

पिछले दिनों मशहूर शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर विकास दिव्यकीर्ति ‘साहित्य आजतक’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यहां विकास दिव्यकीर्ति से सवाल हुआ कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में आपकी क्या राय है. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी लगातार अपने बेस्ट संस्करण बन रहे हैं. पहले की तुलना में वह बहुत बेहतर हुए हैं, और बेहतर हो रहे हैं. 2024 में मुझे संभावना नजर नहीं आ रही, लेकिन 2029 में बड़े दावेदार हो सकते हैं. अगर हो रहे हैं तो अच्छा है. हम क्यों मान कर चलें कि एक ही पार्टी देश चलाएगी. अलग अलग अच्छे नेता आएं और देश चलाएं.’

विकास दिव्यकीर्ति संग हुई इस पूरी बातचीत को यहां नीचे देखा और सुना जा सकता है.

    follow google newsfollow whatsapp