लोकसभा चुनाव पर आ गए फलोदी सट्टा बाजार के फाइनल अनुमान, देश के अन्य बाजारों के आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप 

अभिषेक

31 May 2024 (अपडेटेड: May 31 2024 12:25 PM)

कर्नाटक के बेलगाम सट्टा बाजार के मुताबिक, कांग्रेस को 120, INDIA को 230 वहीं बीजेपी को 223 और NDA को 265 सीटें मिल रही है.

newstak
follow google news

Phalodi Satta Bazaar: देश में चल रहा लोकसभा चुनाव अब अंतिम पड़ाव पर है. सात चरणों में से छह चरणों के मतदान हो चुके है. सातवें और अंतिम चरण में 57 लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को वोटिंग होनी है. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. इन्हीं सब के बीच अब लोगों के मन में इस बात की जिज्ञासा हो रही है कि, क्या बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बना रही है या फिर विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी को पटखनी दे रहा है? इसी सवाल के जवाब के लिए हमने राजस्थान के प्रसिद्ध फलोदी सट्टा बाजार का रुख किया है. चुनाव हो या क्रिकेट मैच हो या मौसम इन सभी पर फलोदी सट्टा बाजार की सटीक भविष्यवाणियों का इतिहास रहा है. आइए आपको बताते हैं लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर क्या है सट्टा बाजार का लेटेस्ट अनुमान. 

यह भी पढ़ें...

फलोदी सट्टा बाजार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के लिए लगातार तीसरी बार रिपीट होने का रुझान दे रहा है. सट्टा बाजार के लेटेस्ट अनुमान के मुताबिक, बीजेपी को लगभग 290-300 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं कांग्रेस को केवल 40-42 सीटें हासिल करने का अनुमान है. यानी कांग्रेस को अपने पिछले 2019 के प्रदर्शन जिसमें उसे 52 सीटें मिली थी उससे भी कम है. बाकी बची सीटें अन्य दलों को मिलने का अनुमान है. 

'उत्तर प्रदेश में अपना पिछला प्रदर्शन दुहरा सकती है बीजेपी'

देश में लोकसभा सीटों के हिसाब से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश पर सभी कि निगाहें है. 80 सीटों वाले इस प्रदेश में जो बाजी मारेगा उसे दिल्ली की गद्दी पर काबिज होने में बहुत सहूलियत होगी. सट्टा बाजार के मुताबिक, यूपी में कम मतदान प्रतिशत के बावजूद बीजेपी को अभी भी 62 से 65 सीटें जीतने का अनुमान है. 

कैसे चलता है सट्टा बाजार? 

फलोदी सट्टा बाजार में सट्टेबाजी की दरें उम्मीदवार की जीत या हार की संभावना, उनकी सार्वजनिक छवि, चुनावी रैलियों में देखे गए समर्थन, पार्टी की स्थिति और जाति-आधारित समर्थन से प्रभावित होती है. सट्टा बाजार की मौजूदा दरें पांच चरणों के मतदान के बाद के परिदृश्य को दिखा रही है. अभी चुनाव का अंतिम चरण बचा हुआ है. जैसे ही चुनाव खत्म होगा तब ये दरें बदल भी सकती है. आपको बता दें कि, सट्टे में जिसका भाव ज्यादा होता है उसका चांस कम और जिसका भाव कम उसका चांस ज्यादा होता है. 

अब देश के विभिन्न सट्टा बाजारों के अंतिम आंकड़े जान लीजिए-

पालनपुर सट्टा बाजार

कांग्रेस- 112

INDIA- 225

बीजेपी- 216

NDA- 247

करनाल सट्टा बाजार

कांग्रेस- 108

INDIA- 231

बीजेपी- 235

NDA-263

बोहरी सट्टा बाजार

कांग्रेस- 115

INDIA- 212

बीजेपी- 227

NDA- 255

बेलगाम सट्टा बाजार

कांग्रेस- 120

INDIA- 230

बीजेपी- 223

NDA-265

कोलकाता सट्टा बाजार

कांग्रेस- 128

INDIA- 228

बीजेपी- 218

NDA- 261

विजयवाड़ा सट्टा बाजार

कांग्रेस- 121

INDIA- 237

बीजेपी- 224

NDA- 251

इंदौर सराफा बाजार 

कांग्रेस- 94

INDIA- 180

बीजेपी- 260

NDA- 283

अहमदाबाद चोखा बाजार 

कांग्रेस- 104

INDIA-193

बीजेपी- 241

NDA-270

सूरत मघोबी बाजार 

कांग्रेस- 96

INDIA- 186

बीजेपी- 247

NDA- 282

कुल मिलाकर अलग-अलग सट्टा बाजार के आंकड़े चौंकाने वाले है. जब तक चुनाव के अंतिम नतीजे नहीं आ जाते है तब तक कुछ भी कह पाना बहुत मुश्किल है. 

    follow google newsfollow whatsapp