महंगाई पर सरकार का दीवाली बोनस, 27.50 रुपये में भारत आटा

NewsTak

06 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 6 2023 7:43 PM)

भारत आटा की खासियत ये है कि बाजार में मिल रहे ब्रांडेड आटे के मुकाबले इसकी कीमत लगभग आधी रखी गई है. सिर्फ 27 रुपये 50 पैसे किलो मिलेगा भारत आटा.

केंद्र सरकार ने अपनी एक स्कीम और लॉन्च की है भारत आटा, यह प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश दौरे के एक दिन बाद आया है, जहां उन्होंने फ्री राशन स्कीम को और पांच साल बढ़ाने का ऐलान किया है.

केंद्र सरकार ने अपनी एक स्कीम और लॉन्च की है भारत आटा, यह प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश दौरे के एक दिन बाद आया है, जहां उन्होंने फ्री राशन स्कीम को और पांच साल बढ़ाने का ऐलान किया है.

follow google news

न्यूज तकः बहुत पुरानी कहावत है बाजार जाने पर आटे-दाल का भाव पता चलता है. अभी तो चलिए चुनाव है तो आटे, दाल, प्याज की बात हो रही है. लेकिन, कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने अरसे से मोदी सरकार में महंगाई को बड़ा मुद्दा बनाया हुआ है. सिलेंडर, दाल, तेल, प्याज वैसे भी किचन में पड़े रहने वाले सबसे बड़े पॉलिटिकल औजार हैं जो अक्सर चुनाव के वक्त सरकार पर चलाने के लिए किचन से बाहर सड़क पर रखे जाते हैं. मध्य प्रदेश में चुनावी रैली करते हुए प्रियंका गांधी ने सरकार को प्याज को लेकर खूब सुनाया.

यह भी पढ़ें...

कर्तव्य पथ से पीयूष गोयल ने किया भारत आटे का शुभारंभ

धार, इंदौर की रैलियों में जब प्रियंका गांधी सरकार को क्रिकेट के अंदाज में महंगाई पर सुना रही थीं तब दिल्ली में उपभोक्ता मंत्री पीयूष गोयल दीवाली के लिए देश को सस्ते अनाज का तोहफा बांट रहे थे. पीयूष गोयल ने दिल्ली के कर्तव्य पथ से साढ़े 27 रुपये किलो आटा, 25 रुपये किलो प्याज, 60 रुपये किलो चने की दाल बेचना शुरू किया. पांच राज्यों के चुनाव के लिए वोटिंग से ठीक एक दिन पहले मोदी सरकार ने लॉन्च किया है भारत आटा. आटे के पैकेट पर तो नहीं, लेकिन आटा बेचने वाली मोबाइल वैन पर पीएम मोदी की फोटो लगाई गई है. पीयूष गोयल ने दिल्ली के इंडिया गेट से सस्ता आटा बेचने वाले मोबाइल वैन को रवाना किया.

जानिए भारत आटे के बारे में

भारत आटा की खासियत ये है कि बाजार में मिल रहे ब्रांडेड आटे के मुकाबले इसकी कीमत लगभग आधी रखी गई है. सिर्फ 27 रुपये 50 पैसे किलो मिलेगा भारत आटा. जबकि बाजार में अभी मिल रहा ब्रांडेड आटा 40 से 60 रुपये किलो मिल रहा है. उपभोक्ता मंत्रालय के मुताबिक देश में आटे का औसत रेट 35 रुपये किलो है. मतलब बाजार भाव से कम 8 से 12 रुपये प्रति किलो सस्ता मिलेगा भारत आटा. सरकार साढे 27 रुपये किलो में आटा, 50 रुपये किलो चने की दाल और 25 रुपये प्याज बेचेगी. भारत आटा 10 और 30 किलो के पैकेट में मिलेगा. फरवरी में सरकारी दुकानों को कहा था वो 29 रुपये 50 पैसे किलो आटा बेचना शुरू करें. उसी स्कीम की ब्रैडिंग भारत आटा नाम से की गई है. कीमत और 2 रुपये कम करके पैकेट वाले आटे की बिक्री शुरू हुई है.

मदर डेयरी सहित कई आउटलेट्स पर उपलब्ध

ये सब NAFED, केंद्रीय भंडार, नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, सफल, मदर डेयरी के 2 हजार स्टोर्स में मिलेगा. सरकार के मोबाइल वैन से भी सस्ता आटा, दाल बेचा जाएगा. प्याज के दाम जब बढ़ने शुरू हुए थे तब से सरकारी दुकानों में 25 रुपये किलो प्याज बेचना शुरू किया था.

महंगाई से राहत की उम्मीद करने वालों को सरकार का तोहफा

पांच राज्यों के चुनावों के बीच सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है. अपने तीसरे टर्म के लिए कॉन्फिडेंट पीएम मोदी ने देश के 80 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त अनाज योजना का एक्सटेंशन 2028 तक कर दिया है. 2029 में लोकसभा चुनाव होंगे. इसे अगले 5 साल के लिए भोजन की गारंटी समझिए. ये योजना उनके लिए ही है जो गरीब हैं. भारत आटा उन लोगों की मदद है जो मुफ्त अनाज पर निर्भर नहीं हैं लेकिन महंगाई से राहत की उम्मीद सरकार से रखते हैं. ऐसे लोगों को सस्ती कीमत पर आटा, प्याज, दाल मिलेगी. दिल्ली में बिना किसी बड़े तामझाम के पीयूष गोयल ने भारत आटा बेचना शुरू कर दिया और इसे देश के लोगों के लिए त्योहारी तोहफा कहा.

    follow google newsfollow whatsapp