हरियाणा CM खट्टर ने दिया इस्तीफा, JJP से गठबंधन तोड़ निर्दलियों के सहयोग से बीजेपी बनाएगी सरकार 

अभिषेक

12 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 12 2024 1:07 PM)

भाजपा नेता कंवर पाल गुर्जर ने कहा, मनोहर लाल खट्टर के फिर से हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की उम्मीद है.

newstak
follow google news

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के सीएम पद से अपना इस्तीफा दे दिया हैं. राज्य में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (JJP) के बीच गठबंधन टूटने की अटकलों के बीच सीएम खट्टर ने मंगलवार यानी आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. यानी अब हरियाणा में नए सिरे से सरकार का गठन किया जाएगा. नई सरकार में कौनहोगा मुख्यमंत्री और किसे मिलेगी मंत्रिमंडल में जगह इस पर अभी संशय बरकरार है. वैसे खबर ये भी है कि, नए मंत्रिमंडल में दुष्यंत चौटाला की JJP को जगह नहीं दी जाएगी. यानी अब बीजेपी-JJP के गठबंधन का क्या होगा ये भी अभी स्पष्ट नहीं है. इस पूरे घटनाक्रम में ये बात दिलचस्प है कि, आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार में ये उलटफेर किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें...

#WATCH मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया।

वीडियो चंडीगढ़ में राजभवन के बाहर से है pic.twitter.com/buBAxUAiyv

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2024

    follow google newsfollow whatsapp