आंध्र में बनी सरकार तो मुस्लिमों को आरक्षण देंगे चंद्रबाबू! पार्टनर BJP को फंसाएगा ये वादा?

रूपक प्रियदर्शी

01 May 2024 (अपडेटेड: May 1 2024 5:59 PM)

चंद्रबाबू नायडू बीजेपी की लाइन तोड़कर ताबड़तोड़ मुसलमानों से वादे कर रहे हैं. इसी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए पीएम मोदी तेलंगाना के जहीराबाद में ऐलान कर दिया कि धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं होने देंगे. 

newstak
follow google news

Loksabha Elections 2024: 1990 से चंद्रबाबू नायडू अपना चुनाव कभी नहीं हारे. तीन बार आंध्र प्रदेश के सीएम रहे. इस बार बीजेपी से अलायंस करके उन्होंने जगन मोहन से सत्ता छीनने के लिए बढ़िया गोटियां बिछाई है. बीजेपी ने आंध्र में अपनी मौजूदगी जताने के लिए अलायंस किया. चंद्रबाबू ने बीजेपी से सरकार बनाने के लिए अलायंस किया. चुनाव जीतने के लिए चंद्रबाबू बीजेपी को चुभने वाले नारे लगाने या घोषणाएं करने से बाज नहीं आ रहे. उनका चुनाव बिलकुल उसी मॉडल से चल रहा है जिससे कांग्रेस ने तेलंगाना, कर्नाटक में चुनाव जीता था. 

यह भी पढ़ें...

चंद्रबाबू के मैनिफेस्टो से बीजेपी नाखुश!

कांग्रेस की गारंटी की देखादेखी चंद्रबाबू नायडू ने सुपर सिक्स घोषणापत्र जारी किया है. महिलाओं को हर महीना 1500 रुपये, बेरोजगारों को हर महीने 3 हजार, स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए सालाना 15 हजार, युवाओं को 20 लाख नौकरियां, सरकारी बसों में महिलाओं की फ्री यात्रा, साल में तीन फ्री सिलेंडर, किसानों को सालाना 20 हजार की सहायता जैसे वादे किए हैं. यहां तक तो फिर भी ठीक है लेकिन चंद्रबाबू नायडू बीजेपी की लाइन तोड़कर ताबड़तोड़ मुसलमानों से वादे कर रहे हैं. इसी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए पीएम मोदी तेलंगाना के जहीराबाद में ऐलान कर दिया कि धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं होने देंगे. 

मोदी से उलट चंद्रबाबू नायडू ने वादा किया है मुसलमानों को 4 फीसदी आरक्षण दिलाकर रहेंगे. भरोसा दिलाने के लिए यहां तक कहा कि ऐसे बड़े वकील हायर किए हैं जो सुप्रीम कोर्ट में 4 फीसदी मुसलमान आरक्षण की पैरवी करेंगे. तेलंगाना में बीजेपी मुसलमानों के लिए आरक्षण का विरोध कर रही है और खत्म करने का भी वादा किया है.

चंद्रबाबू का वादा सरकार आने पर हज यात्रा के लिए देंगे मदद

नायडू का वादा है कि एनडीए सरकार आई तो हज यात्रा के लिए एक लाख की मदद भी दी जाएगी. ट्विस्ट बस इतना है कि लेकिन टीडीपी-बीजेपी-जनसेना का जो साझा घोषणापत्र आया है उसमें मुसलमानों से जुड़े बड़े ऐलान लिखे नहीं हैं. इससे चंद्रबाबू नायडू के मुसलमानों से किए वादे पर सवाल उठने लगे हैं. 

बीजेपी-टीडीपी के खिलाफ जगन मोहन की हुंकार

जगन मोहन कैंप बीजेपी-टीडीपी अलायंस के खिलाफ कैंपेन कर रही है कि चंद्रबाबू आए तो मुसलमानों के पास है वो भी छिन जाएगा. सोशल मीडिया पर खूब कहा जा रहा है कि बीजेपी को साथ लेने से चंद्रबाबू नायडू के साथ मुसलमान वोटर नहीं जाएगा. नायडू का जवाबी कैंपेन है कि टीडीपी सरकार ने ही उर्दू विश्वविद्यालय भी बनाकर दिया और हज हाउस भी. रोतियायन की ईद को राज्य त्योहार का दर्जा भी दिया. जैसे एनडीए का हिस्सा होकर भी कभी मुसलमानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया, आगे भी नहीं होने देंगे.

आरक्षण की लड़ाई

आंध्र प्रदेश में मुसलमानों की आबादी करीब 10 फीसदी मानी जाती है. कई जातियों को ओबीसी कोटे से आरक्षण मिलता है. मांग ये होती है कि कर्नाटक, केरल की तरह आंध्र प्रदेश में भी सारे मुसलमानों को ओबीसी कोटे से मिले. 2004 में कांग्रेस ने मुसलमानों को 5 फीसदी आरक्षण दे दिया लेकिन हाईकोर्ट से रद्द हो गया. 2005 में फिर आरक्षण दिया लेकिन कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंसा हुआ है. चंद्रबाबू ने इसी को मुसलमानों का दिल और वोट जीतने का मोहरा बनाया है. इसके लिए बीजेपी की भी परवाह नहीं कर रहे हैं. 

आंध्र प्रदेश में विधानसभा की 175 सीटें है और 25 लोकसभा सीटों की सीटें है. सभी सीटों पर 13 मई को वोटिंग करवाई जाएगी और 4 जून को वोटों की गिनती होगी.

    follow google newsfollow whatsapp