क्या 5 राज्यों के चुनाव की वजह से कांग्रेस INDIA गठबंधन पर नहीं दे रही ध्यान?

अभिषेक

03 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 3 2023 11:00 AM)

नीतीश कुमार ने कहा है कि कांग्रेस पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के चक्कर में INDIA गठबंधन पर ध्यान नहीं दे रही. नीतीश कह रहे हैं कि हम सब उनको (कांग्रेस को) आगे बढ़ाने के लिए साथ आए पर कांग्रेस को ही चिंता नहीं है.

INDIA Alliance News

INDIA Alliance News

follow google news

INDIA Alliance News: 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले ही विपक्ष के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) को लिटमस टेस्ट से गुजरना पड़ रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री और इस गठबंधन के शिल्पकारों में से एक नीतीश कुमार ने इसे लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. नीतीश कुमार ने कहा है कि कांग्रेस पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के चक्कर में INDIA गठबंधन पर ध्यान नहीं दे रही. नीतीश कह रहे हैं कि हम सब उनको (कांग्रेस को) आगे बढ़ाने के लिए साथ आए पर कांग्रेस को ही चिंता नहीं है.

यह भी पढ़ें...

गठबंधन के सहयोगियों के बीच उठ रही ऐसी बातें INDIA अलायंस के भविष्य के लिए ठीक नजर नहीं आ रहीं. सवाल यह है कि क्या वास्तव में कांग्रेस INDIA गठबंधन के लिए चिंतित नहीं है? पांच राज्यों के चुनाव के चक्कर में क्या कांग्रेस INDIA गठबंधन को दरकिनार कर रही है?

नीतीश की तल्खी पर कांग्रेस ने क्या जवाब दिया?

नीतीश या गठबंधन पार्टनर जो भी समझें, फिलहाल कांग्रेस ने भी कह दिया है कि उसे पांच राज्यों की चिंता है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल साफ कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी अभी विधानसभा चुनावों को लेकर बिजी है. उन्होंने कहा कि, ‘हम पांचों राज्यों में पूरे दमखम के साथ लड़ रहे हैं. अगर हमे जीत मिलती है तो हमारी स्थिति और मजबूत होगी, जिस तरह कर्नाटक चुनावों के बाद हुई थी.’

किस दिशा में जा रहा INDIA अलायंस, एक्सपर्ट से समझिए

हमने इस मामले पर सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ सोसाइटी एंड पॉलिटिक्स (CSSP) के फेलो प्रोफेसर संजय कुमार से बात की. उन्होंने बताया कि, ‘जैसे बयान आ रहे हैं उनसे लगता है कि INDIA अलायंस की टॉप लीडरशिप में जो अन्डर्स्टैन्डिंग होनी चाहिए थी, वो नहीं है. इस गठबंधन में उत्साह ज्यादा लग रहा है मगर विश्वास की कमी है.’

प्रोफेसर संजय कहते हैं कि, ‘नीतीश कुमार काफी वरिष्ठ नेता हैं और मुझे लगता है कि वह विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की व्यस्तता को समझते होंगे. वैसे भी इन चुनावों में गठबंधन के दूसरे दलों की कोई खास भागीदारी नहीं है, लेकिन अंदर खाने गठबंधन को लेकर भी बातचीत होनी चाहिए. मुझे लगता है कि कांग्रेस के स्तर पर यह कमी जरूर रह गई.’

क्या विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन को दरकिनार कर रही कांग्रेस?

प्रो. संजय कुमार कहते हैं, ‘अगर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को सफलता मिलती है तब गठबंधन एक बेहतर दिशा में आगे बढ़ेगा. अगर कांग्रेस को असफलता मिलती है, तो क्षेत्रीय दलों की आकांक्षाएं बढ़ जाएंगी और फिर कांग्रेस को मैनेज करने में मुश्किलें होगी. लोकसभा के चुनावों में देखा जाए तो राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के अलावा और कोई दल है नहीं. स्वाभाविक सी बात है की उसकी जिम्मेदारी भी बड़ी है और उसको समझ भी ज्यादा दिखानी पड़ेगी’.

    follow google newsfollow whatsapp