मध्य प्रदेश का लेटेस्ट ओपिनियन पोल, कांग्रेस, बीजेपी को आ सकती हैं इतनी सीटें, किसकी सरकार?

देवराज गौर

• 07:27 AM • 28 Oct 2023

चुनावी दृष्टि से मध्यप्रदेश 7 अंचल में बंटा है. भोपाल, निमाड़, मालवा, महाकौशल, ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड. भोपाल और मालवा अंचल को छोड़ बीजेपी सभी अंचलों में पिछड़ती नजर आ रही है.

मध्य प्रदेश चुनावों को लेकर ZEE NEWS C FOR SURVEY ने एक सर्वे कराया है, जिसमें कांग्रेस सरकार बनाते नजर आ रही है.

मध्य प्रदेश चुनावों को लेकर ZEE NEWS C FOR SURVEY ने एक सर्वे कराया है, जिसमें कांग्रेस सरकार बनाते नजर आ रही है.

follow google news

विधानसभा चुनाव 2023ः मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोनों ही दल वोटिंग से पहले जीत का दावा कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे. इस बीच मध्य प्रदेश को लेकर तमाम ओपिनियन पोल सामने आए हैं. इसी क्रम में ZEE मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ ने भी एक ओपिनियन पोल किया है. ZEE NEWS-C FOR SURVEY के इस सर्वे में 11,500 से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. सर्वे 28 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच किया गया है.

यह भी पढ़ें...

आइए आपको इस सर्वे की टॉप जानकारियां देते हैं. इस ओपिनियन पोल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस बाजी मारती नजर आ रही है. सबसे पहले वोट शेयर देख लेते हैं. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 46 फीसदी वोट मिल सकता है. बीजेपी को 43 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 11 फीसदी वोट शेयर जाता हुआ दिख रहा है.

3 फीसदी वोटों का फर्क, पर सीटें किसको कितनी?

सर्वे के हिसाब से वोट शेयर में कांग्रेस और बीजेपी के बीच 3 फीसदी वोटों का फर्क दिख रहा है. पर सीटों के हिसाब से देखें, तो कांग्रेस काफी आगे खड़ी है. मध्य प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 132-146 सीटें मिलने का अनुमान है. सर्वे की मानें तो बीजेपी को 84 से 98 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में भी 0-5 सीटें जा सकती हैं.

चुनावी दृष्टि से मध्यप्रदेश 7 अंचल में बंटा है. भोपाल, निमाड़, मालवा, महाकौशल, ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड. भोपाल और मालवा अंचल को छोड़ बीजेपी सभी अंचलों में पिछड़ती नजर आ रही है. सर्वे के मुताबिक भोपाल अंचल की 26 सीट में कांग्रेस को 06-08, बीजेपी को 18-20 सीटें मिल सकती हैं. मालवा की 53 सीटों में से बीजेपी को 28-30 तो वहीं कांग्रेस 23-25 सीटें मिल सकती हैं. यहां ये साफ करना जरूरी है कि ये सिर्फ ओपिनियन पोल के आंकड़े हैं. पोल के नतीजे इससे अलग भी हो सकते हैं.

किस अंचल में किसे कितनी सीट

बघेलखंड (25 सीट): कांग्रेस को 17-19, बीजेपी को 6-8, अन्य 0

बुंदेलखंड (26 सीट): कांग्रेस 16-18, बीजेपी 8-10, अन्य 0-1

ग्वालियर-चंबल (34 सीट): कांग्रेस 24-26, बीजेपी 8-10, अन्य 0-1

महाकौशल (48 सीट): कांग्रेस 34-36, बीजेपी 12-14, अन्य 0-1

मालवा (53 सीट): कांग्रेस 23-25, बीजेपी 28-30, अन्य 0-1

निमाड़ (18 सीट): कांग्रेस 12-14, बीजेपी 4-6, अन्य 0-1.

भोपाल (26 सीट): कांग्रेस 06-08, बीजेपी 18-20, अन्य 0

    follow google newsfollow whatsapp