Lok Sabha Election Date 2024: देश की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में होंगे चुनाव, चार जून को नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूल 

अभिषेक

16 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 16 2024 4:58 PM)

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, सभी 543 सीट पर वोटिंग, नतीजे की डेट जानिए

newstak
follow google news

Lok Sabha Election 2024 Dates: इलेक्शन कमिशन ने देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इलेक्शन के पूरे शेड्यूल की घोषणा की. देश में सात चरणों में 19 अप्रैल से 1 जून के बीच मतदान किये जायेगे. वोटों की गिनती 4 जून को की जाएगी. चुनाव आयोग ने लोकसभा के चुनाव के साथ चार राज्यों ओडिशा, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभाओं के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की. 
 

यह भी पढ़ें...

- पहले चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होगी जिसमें 21 राज्यों के 102 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे. 

- दूसरे चरण के लिए वोटिंग 26 अप्रैल को होगी जिसमें 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे. 

- तीसरे चरण के लिए वोटिंग सात मई को होगी जिसमें 12 राज्यों की 94 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे. 

- चौथे चरण के लिए वोटिंग 13 मई को होगी जिसमें 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे. 

- पांचवें चरण के लिए वोटिंग 20 मई को होगी जिसमें आठ राज्यों की 49 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे. 

- छठे चरण के लिए वोटिंग 25 मई को होगी जिसमें सात राज्यों में 57 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे. 

- सातवें चरण के लिए वोटिंग एक जून को होगी जिसमें सात राज्यों की 57 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे. 

दिल्ली में इस तारीख को होंगे मतदान 

इलेक्शन कमिशन की ओर से दिए गए लोकसभा चुनाव के शेड्यूल के मुताबिक, दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर एक चरण में वोटिंग होगी. दिल्ली में 25 मई को दूसरे चरण में मतदान होंगे. चार जून को होगी वोटों को गिनती. 

    follow google newsfollow whatsapp