गौरव गोगोई, नकुलनाथ, राहुल कस्वा... कांग्रेस की 43 कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट में ये सारे नाम

अभिषेक

12 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 13 2024 9:28 AM)

कांग्रेस की इस दूसरी लिस्ट में मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात,उत्तराखंड, असम और दमन दीव के 43 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है

newstak
follow google news

Congress Second List: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट का ऐलान आठ मार्च को किया था. कांग्रेस की इस दूसरी लिस्ट में मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात,उत्तराखंड, असम और दमन दीव के 43 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. इस लिस्ट में गौरव गोगोई, नकुल नाथ, वैभव गहलोत और राहुल कस्वा जैसे नाम शामिल है. आइए आपको बताते हैं कांग्रेस की इस लिस्ट में कौन-कौन से प्रमुख चेहरों को मिला है टिकट. 

यह भी पढ़ें...

 

कांग्रेस की इस लिस्ट में छह राज्यों असम से 12, गुजरात से सात, एमपी से 10, राजस्थान से 10 और दमन दीव से एक यानी कुल 43 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. इसमें 10 उम्मीदवार सामान्य वर्ग के वहीं 33 उम्मीदवार SC, ST, OBC और एक अल्पसंख्यक वर्ग का उम्मीदवार है. यानी 76 फीसदी टिकट SC, ST, OBC वर्ग को मिला है. लिस्ट में 76 फीसदी लोग यानी 43 में से 33 उम्मीदवार 60 साल से कम उम्र के हैं. 

    follow google newsfollow whatsapp