6th फेज में झारखंड की 4 सीटों गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में हो रहा मतदान, जानिए पूरी डिटेल 

News Tak Desk

25 May 2024 (अपडेटेड: May 25 2024 1:24 PM)

झारखंड की राजधानी रांची में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़े मुकाबले का इतिहास रहा है. बात दें कि, बीजेपी ने संजय सेठ तो वहीं कांग्रेस ने यशस्विनी सहाय को मैदान में उतारा है.

newstak
follow google news

Jharkhand Loksabha election: देश में लोकसभा का चुनाव चल रहा है. छठे चरण का मतदान 25 मई यानी आज हो रहा है. इसी चरण में झारखंड के चार लोकसभा सीटों पर भी मतदान होने वाला है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. वहीं बीजेपी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने चारों सीटों पर अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. चार सीटों पर 93 प्रत्याशी ताल ठोक रहे है. आइए आपको बताते हैं किनके-किनके बीच है मुकाबला और 2019 के चुनाव के क्या थे आंकड़े. 

यह भी पढ़ें...

गिरिडीह में क्षेत्रीय दलों के बीच है मुकाबला 

गिरिडीह लोकसभा सीट हमेशा से झारखंड की राजनीति में सुर्खियों का केंद्र बना रहा है. गिरिडीह के चुनावी रण में इस बार 3 दिग्गज कुर्मी नेताओं के बीच टक्कर है. JMM के  मथुरा प्रसाद महतो, ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) पार्टी के चंद्रप्रकाश चौधरी और निर्दलीय जयराम महतो मैदान में है. मथुरा महतो और चंद्रप्रकाश चौधरी प्रदेश की अलग-अलग सरकारों में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. गिरिडीह झारखंड की इकलौती ऐसी सीट है जहां इस बार किसी राष्ट्रीय पार्टी का उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं है. इस सीट पर मतदाताओं की संख्या करीब 15.15 लाख है. बता दें कि, 2019 में AJSU के चन्द्र प्रकाश चौधरी ने 2.48 लाख वोटों से जीत हासिल की थी. उन्हें 6.48 लाख वोट मिले थे वहीं  झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के जयराम महतो 3.99 लाख वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.   

धनबाद में बीजेपी VS कांग्रेस 

भारत में कोयला की राजधानी के रूप प्रसिद्ध धनबाद में भी वोटिंग हो रही है. यह शहर लगभग 112 कोयला खदानों से घिरा हुआ है, जिसका कुल उत्पादन 27.5 मिलियन टन है. इस क्षेत्र से बीजेपी ने ढुलू महतो तो कांग्रेस ने अनुपमा सिंह को मैदान में उतारा है. इस सीट पर करीब 62 फीसदी शहरी मतदाता और 38 फीसदी ग्रामीण मतदाता है. यहां अनुसूचित जाति की तादात 16 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की तादाद 8 फीसदी है. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 20.7 लाख है, जिनमें पुरुष मतदाता 11.2 तो वहीं महिला मतदाता 9.4 लाख है. बता दें कि, 2019 के लोक सभा चूनाव में बीजेपी के पशुपति नाथ सिंह ने 4.86 लाख वोटों से जीत हासिल की. उन्हें कुल 8.27 लाख वोट मिला जबकि कांग्रेस के कीर्ति आजाद 3.41 लाख वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहें.     

रांची में हो रही दिलचस्प लड़ाई 

झारखंड की राजधानी रांची में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़े मुकाबले का इतिहास रहा है. बात दें कि, बीजेपी ने संजय सेठ तो वहीं कांग्रेस ने यशस्विनी सहाय को मैदान में उतारा है. रांची लोकसभा सीट के अन्तर्गत छह विधानसभा सीटें आती है, जिनमें इच्छागढ़, सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया, कनके विधानसभा सीटें शामिल है. बात करें 2019 के चुनाव की तो बीजेपी के संजय सेठ ने 2.83 लाख वोटों से जीत हासिल की थी. उन्हें कुल वोट 7.06 लाख तो वहीं कांग्रेस के सुबोधकांत सहाय 4.2 वोटों से दूसरे स्थान पर रहें थे.   

जमशेदपुर में बीजेपी VS JMM 

जमशेदपुर लोकसभा सीट झारखंड की 14 अहम सीटों में से एक है. पूर्वी सिंहभूम जिले का यह हिस्सा टाटानगर के नाम से भी जाना जाता है. बीजेपी ने यहां से निवर्तमान सांसद बिद्युत बरन महतो तो वहीं JMM ने समीर मोहंती को चुनावी मैदान में उतारा है. जमशेदपुर लोकसभा सीट पर कुल 18.6 लाख वोटर हैं जिनमें 9.34 लाख पुरुष और  9.28 लाख महिला मतदाता है. बात करें 2019 चुनाव की तो बीजेपी के बिद्युत बरन महतो को 6.79 लाख वोट मिला, तो वहीं JMM के चंपई सोरेन को 3.77 लाख वोटों से दूसरे स्थान पर रहें थे.

यह स्टोरी न्यूजतक के साथ इंटर्नशिप कर रही निहारिका सिंह ने लिखा है. 

    follow google newsfollow whatsapp