छठे फेज में बिहार की 8 सीटों पर 25 मई को होगी वोटिंग, आंकड़ों से समझिए कौन पड़ रहा है भारी?

News Tak Desk

• 05:07 PM • 23 May 2024

शिवहर लोकसभा सीट बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन के दबदबे वाली सीट मानी जाती जाता है. जेडीयू ने आंनद मोहन की पत्नी लवली आनंद को चुनाव मैदान में उतारा है.

newstak
follow google news

Bihar Loksabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आठ सीटों के लिए 25 मई को मतदान होना है. प्रदेश कि 40 लोकसभा सीटों में से 24 सीटों पर पहले ही पांच चरणों में मतदान हो चुका है. छठे चरण के लिए प्रचार गुरुवार यानी 23 मई की शाम को थम जाएगा इसी के तहत सभी दलों के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे है. वैसे चुनाव में जनसभा करने की बात करें, तो आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सर्वाधिक 200 जनसभाएं की हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अबतक चुनावी सभाओं का अर्द्धशतक लगा चुके हैं. बता दें कि, छठे चरण में वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज में चुनाव होना है. सिवान में जहां त्रिकोणीय मुकाबला है वहीं अन्य सीटों पर NDA और INDIA गठबंधन जो बिहार में महागठबंधन है इन दोनों के बीच आमने-सामने का मुकाबला है. आइए आपको बताते हैं इन 8 सीटों का पूरा चुनावी गणित.  

यह भी पढ़ें...

वाल्मीकि नगर में JDU-RJD के बीच है मुकाबला 

इस लोकसभा सीट से JDU के उमीदवार सुनील कुमार कुशवाहा और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दीपक यादव के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. वाल्मीकिनगर सीट के तहत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं, जिनमें वाल्मीकिनगर विधानसभा सीट, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया और सिकटा विधानसभा सीटें शामिल है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर कुल 12.75 लाख वोटर्स है. इस सीट पर 6.90 लाख पुरुष वोटर है, वहीं 5.85 लाख महिला वोटर है. आपको बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जदयू के बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने जीत हासिल की थी. बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने कांग्रेस के शाश्वत केदार को 3.5 लाख वोट से शिकस्त दी थी. 

पश्चिम चंपारण में संजय जयसवाल लगा पाएंगे हैट्रिक?

पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से बीजेपी ने संजय जयसवाल को उम्मीदवार बनाया है. वही जयसवाल का मुकाबला कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी से है. अगर वोटर्स की बात करे तो इस सीट पर 12.20 लाख वोटर्स है. इसमें से 6.5 लाख पुरुष मतदाता है, वहीं 5.6 लाख महिला वोटर है. पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं- नौतन, चनपटिया, बेतिया, रक्सौल, सुगौली और नरकटिया. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के संजय जयसवाल ने जीत हासिल की थी. जयसवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के  बृजेश कुमार कुशवाहा को 2.9 लाख वोटों से हराया था. 

पूर्वी चंपारण में बीजेपी और VIP के बीच है मुकाबला 

पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से बीजेपी ने राधा मोहन सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वहीं इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल वीआईपी ने राजेश कुशवाहा को मैदान में उतारा है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के राधा मोहन सिंह ने भारी मतों से जीत हासिल की थी. उन्होंने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के आकाश कुमार सिंह को करीब 3 लाख वोटों से शिकस्त दी थी. इस लोकसभा सीट पर कुल 11.87 लाख वोटर है. जिनमें से 6.40 लाख पुरुष वोटर और 5.46 लाख महिला वोटर है. बिहार की पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के तहत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं.  जिनमें हरसिद्धी विधानसभा सीट, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा और मोतिहारी शामिल है.  

शिवहर में लवली आनंद का मुकाबला रितु जयसवाल से 

शिवहर लोकसभा सीट बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन के दबदबे वाली सीट मानी जाती जाता है. जेडीयू ने आंनद मोहन की पत्नी लवली आनंद को चुनाव मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला आरजेडी की रितु जयसवाल से होगा. इस सीट पर कुल 12.69 लाख वोटर है. इसमें 5.91 महिला मतदाता और 6.7 लाख पुरुष मतदाता है. शिवहर लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की 6 सीटें आती है. जिनमें मधुबन विधानसभा सीट, चिरैया, ढाका, शिवहर, रिगा और बेलसंड शामिल है. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजें की तो बीजेपी से रमा देवी को 6.08 लाख वोट मिला था. वहीं उनके करीबी राजेडी के सैयद फैसल अली को 2.68 लाख वोट ही मिले थे. रमा देवी ने 3.40 लाख वोटों जीत हासिल की थी. 

वैशाली से  वीणा देवी फिर से हैं मैदान में 

वैशाली से मौजूदा सांसद वीणा देवी लोजपा (रामविलास) के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. आरजेडी ने उनके खिलाफ विजय शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को मैदान में उतारा है. आंकड़ों के मुताबिक वैशाली सीट पर वोटरों की कुल संख्या 12.78 लाख है. इसमें से 6.81 लाख पुरुष वोटर है, वहीं 5.97 लाख महिला वोटर है. इस संसदीय सीट के तहत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं. जिनमें मीनापुर, कांति, बरुराज, पारू, साहेबगंज और वैशाली विधानसभा सीटें शामिल हैं. आपको बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में लोक जन शक्ति पार्टी की वीणा देवी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के रघुवंश प्रसाद सिंह को 2.34 लाख वोटों के अंतराल हराया था. 

गोपालगंज  में जेडीयू vs VIP

बिहार के पिछड़े जिलों में गोपालगंज को गिना जाता है. यह लोकसभा सीट SC वर्ग के लिए सुरक्षित है. गोपालगंज से जेडीयू ने आलोक सुमन को प्रत्याशी बनाया है. सुमन के खिलाफ वीआईपी ने प्रेमनाथ चंचल पासवान को मैदान में उतारा है. गौरतलब है कि 6 विधानसभा वाली इस संसदीय सीट पर ब्राह्मण वोटर बड़ी तादाद में है, जिससे यहां मुकाबला रोचक हो जाता है. यहां ग्रामीण जनसंख्या 93.93 प्रतिशत और शहरी जनसंख्या 6.07 फीसदी है. अगर वोटरों की बात की जाए तो उनकी कुल संख्या 13.49 लाख है. जिनमें 7.29 लाख पुरुष वोटर और 6.19 लाख महिला वोटर है. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जेडीयू के आलोक कुमार सुमन ने जीत हासिल की थी. सुमन ने आरजेडी के सुरेंद्र राम को 2.86 लाख वोट से परास्त किया था. 

सिवान में अवध बिहारी चौधरी का मुकाबला विजयलक्ष्मी कुशवाहा से 

सिवान लोकसभा सीट पर जेडीयू ने मौजूदा सांसद कविता सिंह का टिकट काटकर विजयलक्ष्मी कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, आरजेडी ने पूर्व विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को मैदान में उतारा है. बाहुबली नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. इस वजह से सिवान में चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. सिवान संसदीय क्षेत्र के तहत 6 विधानसभा सीटें आती हैं. जिनमें सीवान विधानसभा सीट, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा और बरहड़िया शामिल है. आपको बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जदयू की कविता सिंह ने राजद के हेना शहाब को 1.16 लाख वोटों के अंतराल से हराया था. 

महाराजगंज में कांग्रेस दिखाएगी दम!

महाराजगंज में बीजेपी ने जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने आकाश सिंह को मैदान में उतारा है. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के तहत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं. जिनमें गोरियाकोठी, महाराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर और तरैया शामिल है. इन 6 सीटों में से 4 सीटें (एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया) सारण जिले में आता हैं और बाकी के 2 सीट (गोरियाकोठी और महाराजगंज) सिवान जिले में आते है. महाराजगंज में राजपूत और यादव समुदाय अच्छी खासी तदाद में है. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने 2.30 लाख वोटों से जीत हासिल की थी. उन्हें 5.46 लाख  वोट मिले थे. वहीं राजद के रणधीर सिंह को 3.15 लाख वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे.

यह लेख न्यूजतक के साथ इंटर्नशिप कर रही निहारिका सिंह ने लिखी है. 

    follow google newsfollow whatsapp