MP Exit Poll: एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश जीत रही बीजेपी पर सट्टा बाजार में ‘कांग्रेस सरकार’

अभिषेक

01 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 1 2023 12:46 PM)

सट्टा बाजार प्रदेश में अबतक बीजेपी की सरकार बनाने का दावा कर रहा था. यह दावा एग्जिट पोल के रिजल्ट आने के बाद बदल गया है. बाजार अब कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा कर रहा है.

Phalodi Betting Market, MP Election, Rajasthan Election 2023,

Phalodi Betting Market, MP Election, Rajasthan Election 2023,

follow google news

Phalodi Betting Market: पांचों राज्यों में मतदान खत्म होने के बाद 30 नवंबर को तमाम एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. इन एग्जिट पोल में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया और न्यूज 24- चाणक्य के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जबर्दस्त वापसी दिखी है. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में एक्सिस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 140 से 162 सीट मिल रही हैं, जबकि कांग्रेस को 68 से 90 सीट. न्यूज 24- चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी को 151 और कांग्रेस को 74 सीटों का अनुमान है. पर फलोदी के सट्टा बाजार में मध्य प्रदेश के अलग ही आंकड़े चल रहे हैं. इसके मुताबिक कांग्रेस बीजेपी पर भारी है. आइए विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले आए फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान में भारी उलट-फेर देखने को मिला है. सट्टा बाजार प्रदेश में अबतक बीजेपी की सरकार बनाने का दावा कर रहा था. यह दावा एग्जिट पोल के रिजल्ट आने के बाद बदल गया है. बाजार अब कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा कर रहा है. फलोदी सट्टा बाजार के ताजा अनुमान के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 116-119 सीटें मिलेंगी, वहीं बीजेपी 106-109 सीटों पर सिमट सकती है. मध्य प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा 116 सीटों का है. आंकड़ों से साफ है कि सट्टा बाजार बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा कर रहा है.

राजस्थान में बिगड़ सकता है बड़े नेताओं का गणित

फलोदी सट्टा बाजार राजस्थान के फलोदी जिले में है. यहां के सटोरियों ने राजस्थान के भी संभावित नतीजे बताए हैं. उनके मुताबिक कोटा सीट पर मंत्री और कांग्रेस नेता शांति धारीवाल, तिजारा में बीजेपी नेता बाबा बालकनाथ और खींवसर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की सीट फंसी हुई है. सटोरियों का दावा है कि ये दिग्गज नेता अपनी सीट बचा पाएंगे या नहीं इसपर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है.

सटोरियों की मानें तो कांग्रेस की दिग्गज नेता दिव्या मदेरणा ओसियां से चुनाव हार सकती हैं. मंत्री बीडी कल्ला भी चुनाव हार सकते हैं. बाली से कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ के भी हारने की संभावना है.

बागियों के लिए भी खुशखबरी!

फलोदी सट्टा बाजार में जो नेता अपनी पार्टी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, उनपर भी खूब दाव चल रहा है. राजस्थान में इनमें से कई उम्मीदवारों के जीतने के भी आसार हैं. बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़ रहे रविंद्र सिंह भाटी के बारे में सटोरियों का अनुमान है कि उनके जीतने के चांस 90 फीसदी हैं और वो इतिहास रच सकते हैं. बाड़मेर विधानसभा सीट से बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं प्रियंका चौधरी के भी जीतने की संभावना जताई जा रही है.

राजस्थान में सटोरियों के दावों के मुताबिक नतीजों में बीजेपी को 120 से 125 सीटें और कांग्रेस को 65-70 सीटें मिल सकती हैं.

Disclaimer: इस खबर का मकसद केवल सट्टा बाजार में चल रहे रुझानों को दिखाना है. न्यूज तक इन दावों का समर्थन नहीं करता है. नतीजे इससे अलग भी हो सकते हैं. सट्टा खेलना कानूनन अपराध है.

    follow google newsfollow whatsapp