MP Exit Poll Result 2023: ABP-C वोटर एग्जिट पोल में कांग्रेस को मध्य प्रदेश में बंपर सीट!

NewsTak

30 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 30 2023 3:59 PM)

कुछ एग्जिट पोल ऐसे भी हैं, जो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस के जोरदार कमबैक की तस्वीर दिखा रहे हैं.

ABP-C वोटर एग्जिट पोल में कांग्रेस को मध्य प्रदेश में बंपर सीट!

ABP-C वोटर एग्जिट पोल में कांग्रेस को मध्य प्रदेश में बंपर सीट!

follow google news

MP Exit Poll Result 2023: मध्य प्रदेश में वोटिंग के बाद 30 नवंबर को तमाम एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. कुछ एग्जिट पोल ऐसे हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शिवराज सिंह चौहान सत्ता में वापसी करते नजर आ रहे हैं. कुछ एग्जिट पोल ऐसे भी हैं, जो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस के जोरदार कमबैक की तस्वीर दिखा रहे हैं. इसी में एक एग्जिट पोल है सी-वोटर और एबीपी न्यूज का.

यह भी पढ़ें...

आइए आपको पहले इस एग्जिट पोल के आंकड़े बताते हैं. मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं. इस हिसाब से यहां बहुमत का आंकड़ा 116 सीटों का है. एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 113 से 137 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 88 से 112 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. अन्य के खाते में 2 से 8 सीटें मिलती दिख रही हैं.

बीजेपी को सबसे अधिक नुकसान ग्वालियर चंबल क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. यहां कांग्रेस के खाते में 28-29 सीटें जाती दिख रही हैं. बीजेपी को 4-8 और अन्य को 0 से 2 सीटें मिलती दिख रही हैं. निमाड़ में कांग्रेस को 14-18, बीजेपी को 10-14 से अन्य को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है. मालवा में बीजेपी आगे दिख रही है. यहां बीजेपी को 25-29, कांग्रेस को 16-20 और अन्य को 0 से 1 सीटें मिल रही हैं.

महाकौशल में बीजेपी को 14-18, कांग्रेस को 23 से 27 और अन्य को 0-2 सीटें मिलती दिख रही हैं. भोपाल संभाग में कांग्रेस को 9-13, बीजेपी को 12-16 और अन्य को 0-1 सीटें मिलती दिख रही हैं. बघेलखंड में बीजेपी को 23-27 सीटें, कांग्रेस को 26 से 30 और अन्य को 0-5 सीटें मिलने का अनुमान है.

    follow google newsfollow whatsapp