उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती के आरोपों का किया खंडन, कहा- 'दरवाजे हमने नहीं, PDP ने खुद बंद किए'

अभिषेक

• 11:55 AM • 13 Sep 2024

Omar Abdullah on Mehbooba Mufti: उमर अब्दुल्ला से पहले महबूबा मुफ्ती ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में 'किंगमेकर' की भूमिका निभाएगी. महबूबा ने कहा, 'हमारी पार्टी चुनाव लड़ रही है और हम किंगमेकर बनेंगे. हमारी पार्टी में बहुत काबिल और सीनियर नेतृत्व मौजूद है.'

Omar Abdullah

Omar Abdullah

follow google news

Omar Abdullah on Mehbooba Mufti: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा है. प्रदेश में तीन चरणों में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. नतीजे 8 अक्टूबर को हरियाणा एक साथ ही आएंगे. इस बीच पूरे प्रदेश की सियासत गर्म है. नेशनल कांफ्रेंस, PDP, कांग्रेस और बीजेपी सभी पार्टियां जोरों शोर से चुनाव के लिए जुटी हुई है. इसी बीच हमारे सहयोगी चैनल इंडिया टुडे ने जम्मू-कश्मीर में पंचायत की है जिसमें सभी नेताओं से बेबाक बातचीत हुई है. इसी दौरान जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती को लेकर बड़ी बात कह दी है. आइए आपको बताते हैं क्या कहा उन्होंने?

यह भी पढ़ें...

हमने नहीं बंद किए PDP के साथ गठबंधन के दरवाजे: उमर अब्दुल्ला  

पंचायत में बातचीत करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती के उस आरोप को खारिज किया जिसमें उन्होंने कहा था कि नेशनल कांफ्रेंस (NC) ने संभावित गठबंधन के लिए PDP के साथ बातचीत के दरवाजे बंद कर दिए थे. 'पंचायत आज तक' कार्यक्रम के दौरान उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'हमने PDP के लिए दरवाजे बंद नहीं किए, बल्कि उन्होंने खुद ही ऐसा किया.' 

उमर अब्दुल्ला का यह बयान उस समय आया जब उनसे पूछा गया कि क्या PDP को कांग्रेस और NC के गठबंधन में शामिल करने से गठबंधन मजबूत हो सकता था. उन्होंने आगे कहा, 'लोकसभा चुनावों के बाद अगर किसी एक पार्टी ने सबसे ज्यादा NC को निशाना बनाया है, तो वो PDP ही है.'

वैसे आपको बता दें कि, उमर अब्दुल्ला से पहले महबूबा मुफ्ती ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में 'किंगमेकर' की भूमिका निभाएगी. महबूबा ने कहा, 'हमारी पार्टी चुनाव लड़ रही है और हम किंगमेकर बनेंगे. हमारी पार्टी में बहुत काबिल और सीनियर नेतृत्व मौजूद है.'

जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस मिलकर लड़ रही है चुनाव 

उमर अब्दुल्ला ने बताया कि, गठबंधन के लिए बात-चीत पर PDP ने खुद मूंह फेर लिया जबकि हम और कांग्रेस विधानसभा चुनावों में अपने सीट बंटवारे के साथ आगे बढ़ रहे हैं. आपको बता दें कि, 90 सदस्यीय विधानसभा में NC 51 सीटों पर और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ा रही है.

    follow google newsfollow whatsapp