लालू यादव से अंतिम गुहार लगा पप्पू यादव ने किया पूर्णिया से नामांकन का ऐलान, हर हाल में लड़ेंगे चुनाव!

अभिषेक

01 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 1 2024 2:35 PM)

पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए लालू यादव से पूर्णिया सीट पर फिर विचार करने का आग्रह किया और अपने नामांकन का ऐलान किया.

newstak
follow google news

Purnia Lok Sabha Seat: बिहार का पूर्णिया लोकसभा सीट पर गजब का टसल देखने को मिल रहा है. वैसे पिछले दिनों हाजीपुर सीट को लेकर भी कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिला जब हाजीपुर सीट के लिए चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान में जमकर जुबानी जंग देखने को मिली. हालांकि NDA में सीटों के बंटवारें के बाद सब क्लियर हो गया. हाजीपुर सीट चिराग के खाते में चली गई. शुरुआत में तो चाचा ने थोड़े तीखे तेवर तो दिखाए लेकिन फिर वो शांत हो गए और पीएम मोदी के मिलकर अपने को NDA का अभिन्न अंग बताया.  

यह भी पढ़ें...

अब ऐसा ही कुछ पूर्णिया सीट को लेकर देखने को मिल रहा है. चुनाव से पहले अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करने वाले पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ने पर अड़ गए हैं और चार अप्रैल को नामांकन करने का ऐलान भी कर दिया है. उधर लालू यादव की पार्टी ने पूर्णिया से अपना उम्मीदवार बीमा भारती को बनाया हुआ है. इस तरह विपक्षी महागठबंधन से दो-दो उम्मीदवार होने की स्थिति बन रही है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मजरा. 

पार्टी का कांग्रेस में विलय कर पूर्णिया सीट पर ठोका था दावा 

पप्पू यादव ने 20 मार्च को अपनी जनअधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया था. इसके साथ ही पप्पू यादव पूर्णिया सीट पर ताल ठोक रहे थे. लेकिन महागठबंधन के सीट बंटवारें में वो सीट आरजेडी के खाते में चली गई. हालांकि सीट बंटवारें से पहले ही आरजेडी ने बीमा भारती को को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था. कांग्रेस से पूर्णिया से टिकट नहीं मिलने के बाद पप्पू यादव बौखलाए हुए है. किसी भी हाल में वो पूर्णिया से चुनाव लड़ने के मूड में है. टिकट ना मिलने के बाद भी अब उन्होंने पूर्णिया से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. सोशल मीडिया साईट एक्स पर पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी कि, पूर्णिया सीट पर 4 अप्रैल को नामांकन करेंगे. 

पप्पू यादव ने नामांकन का ऐलान कर लालू यादव से कर दी ये रिक्वेस्ट 

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने नामांकन की जानकारी शेयर करते हुए लिखा, 'देश भर में फैले पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथी मेरे जन नामांकन में शामिल होना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए पूर्णिया की महान जनता द्वारा प्रस्तावित नामांकन तिथि 2 अप्रैल की जगह 4 अप्रैल हो गया है. आप सब इसमें शामिल हो, आशीष दें.'

साथ ही पप्पू यादव ने यह भी लिखा कि, 'बिहार में INDIA गठबंधन के बड़े भाई आरजेडी के प्रमुख आदरणीय लालू जी से पुनः आग्रह है कि, वह गठबंधन के हित में पूर्णिया सीट पर पुनर्विचार करें और कांग्रेस के लिए छोड़ दें!'

वैसे आपको बता दें कि, पूर्णिया में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होंगे जिसके लिए 4 अप्रैल नामांकन की आखिरी तारीख है.

कांग्रेस ने कहा पप्पू यादव के नामांकन की जानकारी नहीं

कांग्रेस के पूर्णिया जिला अध्यक्ष छोटू सिंह ने बताया कि,'पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ रहे हैं, हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है. वह महागठबंधन में है और हम लोगों को वो सहायता करेंगे, हमें आशा है महागठबंधन में शामिल आरजेडी के टिकट से प्रत्याशी बीमा भारती को जिताने का वो प्रयास करेंगे. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद पप्पू यादव महागठबंधन की प्रत्याशी बीमा भारती के खिलाफ पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे.'

उधर बीमा भारती ने पप्पू यादव के लिए ये कह दिया 

बीते दिन पूर्णिया में एक बैठक हुई जिसमें महागठबंधन से उम्मीदवार बीमा भारती मौजूद रहीं. उस बैठक में बीमा भारती ने पप्पू यादव को अपना गार्जियन बताया साथ ही उन्होंने कहा कि, वो गठबंधन का धर्म जरूर निभाएंगे इसका 'मुझे भरोसा हैं. अगर जरूरत पड़ेगी तो उनसे हम  जरूर मिलेंगे, वह कोई गैर नहीं हैं, मेरे परिवार जैसे ही हैं, मुझे उम्मीद है पप्पू यादव हमारे साथ रहेंगे.'

    follow google newsfollow whatsapp