Kargil Vijay Diwas 2024: PM मोदी ने कारगिल में देश के सूरमाओं को श्रद्धांजलि दे अग्निवीर स्कीम पर विपक्ष को लिया आड़े हाथ 

अभिषेक

26 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 26 2024 11:37 AM)

Kargil Vijay Diwas 2024: पीएम मोदी ने आगे कहा, कुछ लोग ये भ्रम भी फैला रहे हैं कि सरकार पेंशन के पैसे बचाने के लिए ये योजना लेकर आई. मैं ऐसे लोगों से पूछना चाहता हूं कि, आज की भर्तियों के लिए पेंशन का प्रश्न तो 30 साल बाद उठेगा. सरकार आज क्यों उसके लिए फैसला लेती?

PM Modi at Kargil War Memorial in Dras

PM Modi at Kargil War Memorial in Dras

follow google news

Kargil Vijay Diwas 2024: आज 25वां कारगिल विजय दिवस है. पूरा देश कारगिल में हुए जवानों की शहादत और उनकी वीर गाथाओं को याद कर रहा है. पीएम मोदी भी इस मौके पर द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने 1999 में हुए कारगिल में भारत-पाकिस्तान की जंग में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर जवानों को याद किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, कारगिल में हमने सिर्फ युद्ध नहीं जीता था बल्कि सत्य, संयम और सामर्थ का अद्भुत परिचय दिया था. उन्होंने कहा कि भारत शांति के लिए प्रयास कर रहा था लेकिन पाकिस्तान ने अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया था. पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी दुष्प्रयास किए. उसे मुंह की खानी पड़ी लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है.'

यह भी पढ़ें...

इन सब के साथ पीएम ने सेना में हुए रिफॉर्म और जवानों भर्ती होने वाली अग्निपथ स्कीम को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, अग्निपथ स्कीम का लक्ष्य सेनाओं को युद्ध के लिए निरंतर योग्य बनाकर रखना है लेकिन दुर्भाग्य से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील विषय को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है. आइए आपको बताते हैं पीएम ने क्या-क्या कहा. 

अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युवा बनाना है: पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहा कि, सेना ने हाल ही में कुछ जरूरी रिफॉर्मस किए है जिसका एक उदाहरण अग्निपथ स्कीम भी है. दशकों तक संसद से लेकर अनेक कमेटियों तक में सेनाओं को युवा बनाने पर चर्चाएं होती रही है. भारत के सैनिकों की औसत आयु वैश्विक औसत आयु से ज्यादा होना ये चिंता बढ़ाता रहा है. इसलिए ये मुद्दा बरसों तक अनेक कमेटियों में भी उठा. लेकिन देश की सुरक्षा से जुड़ी इस चुनौती के समाधान की पहले इच्छाशक्ति नहीं दिखाई गई. अग्निपथ योजना के जरिए देश ने इस चिंता को एड्रेस किया है. अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युवा बनाना और सेनाओं को युद्ध के लिए निरंतर योग्य बनाकर रखना है. 

देश के युवाओं को गुमराह कर रहा विपक्ष 

पीएम मोदी ने विपक्ष पर कटाछ करते हुए कहा, दुर्भाग्य से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील विषय को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है. कुछ लोग सेना के इस रिफॉर्म पर भी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में झूठ की राजनीति कर रहे हैं. ये वही लोग हैं जिन्होंने सेनाओं में हजारों करोड़ के घोटाले करके हमारी सेनाओं को कमजोर किया और ये चाहते थे की एयरफोर्स को कभी आधुनिक फाइटर जेट ना मिल पाएं. ये वही लोग हैं जिन्होंने तेजस फाइटर प्लेन को भी डिब्बे में बंद करने की तैयारी कर ली थी. जो लोग देश के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं. उनका इतिहास साक्षी है कि उन्हें सैनिकों की कोई परवाह नहीं है. 

विपक्ष ने कभी भी सेना को नहीं दी तवज्जो: पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने आगे कहा, कुछ लोग ये भ्रम भी फैला रहे हैं कि सरकार पेंशन के पैसे बचाने के लिए ये योजना लेकर आई. मैं ऐसे लोगों से पूछना चाहता हूं कि, आज की भर्तियों के लिए पेंशन का प्रश्न तो 30 साल बाद उठेगा. सरकार आज क्यों उसके लिए फैसला लेती? उसे तबकी सरकारों के लिए छोड़ती लेकिन, हमने सेनाओं द्वारा लिए गए इस फैसले का सम्मान किया है क्योंकि हमारे लिए राजनीति नहीं, देश की सुरक्षा सर्वोपरि है. उन्होनें कहा ये वही लोग हैं जिन्होंने 500 करोड़ रुपए दिखाकर वन रैंक वन पेंशन पर झूठ बोला था. ये हमारी सरकार है जिसने वन रैंक वन पेंशन लागू किया, पूर्व सैनिकों को सवा लाख करोड़ रुपए से ज्यादा दिए. ये वही लोग हैं जिन्होंने आजादी के 7 दशक बाद भी शहीदों के लिए वॉर मेमोरियल नहीं बनाया. ये वही लोग हैं जिन्होंने सीमा पर तैनात हमारे जवानों को पर्याप्त बुलेटप्रूफ जैकेट्स भी नहीं दी थीं. 

कुल मिलाकर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए विपक्ष को कड़ा संदेश दिया. और अग्निवीर स्कीम जिसपर हाल के दिनों में जमकर सियासत देखने को मिली है उसपर भी सरकार की स्थिति क्लियर कर दी है. 

    follow google newsfollow whatsapp