NDA सरकार के पहले 15 दिनों पर हमलावर हुए राहुल गांधी, पूरी लिस्ट लेकर साधा निशाना

शुभम गुप्ता

24 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 24 2024 4:21 PM)

4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए थे. तब से अब तक कई हादसे, हमले और कथित घोटाले सामने आए हैं. इसको लेकर Rahul Gandhi ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सूची शेयर की है. सूची के जरिए राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला है.

newstak
follow google news

Rahul Gandhi: केंद्र में फिर एक बार एनडीए की सरकार बन गई है. राजनीतिक पार्टियों में चुनाव के समय से वार पलटवार देखा जा रहा है. बीजेपी 2014-19 की तरह पूर्ण बहुमत से सरकार नहीं बना पाई है. हालांकि अपने सहयोगी दलों की मदद से फिर एक बार केंद्र में बैठ गई है. सरकार को बने 15 दिन से ज्यादा हो गए हैं. विपक्ष तब से लगातार सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर सरकार बनने के पहले 15 दिनों में हुए कथित घोटाले और दुर्घटना की एक सूची पोस्ट की है.

यह भी पढ़ें...

राहुल गांधी ने क्या पोस्ट किया?

4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए थे. तब से अब तक कई हादसे, हमले और कथित घोटाले सामने आए हैं. इसको लेकर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सूची शेयर की है. सूची के जरिए राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने नई सरकार के पहले 15 दिनों में हुए हादसे, कथित घोटाले और हमलों के साथ सरकार की कमियां गिनवाईं हैं.

राहुल ने एक्स पर लिखा- NDA के पहले 15 दिन! 

1. भीषण ट्रेन दुर्घटना
2. कश्मीर में आतंकवादी हमले
3. ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा
4. NEET घोटाला
5. NEET PG निरस्त
6. UGC NET का पेपर लीक
7. दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे
8. आग से धधकते जंगल
9. जल संकट
10. हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें

इसके आगे राहुल ने लिखा कि साइकोलॉजिकली बैकफुट पर नरेंद्र मोदी बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं. नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है - और ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे. राहुल ने लिखा कि INDIA का मज़बूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज़ उठाएगा और प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा.

खरगे ने भी सरकार पर बोला था हमला

राहुल गांधी से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी केद्र सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि 'नरेंद्र मोदी ने संविधान तोड़ने की कोशिश की, इसीलिए आज सभी दलों के नेता एक साथ आए हैं और विरोध कर रहे हैं. वे सभी लोकतांत्रिक मानदंडों को तोड़ रहे हैं. इसलिए आज हम ये दिखाना चाहते हैं कि मोदी जी आपको संविधान के हिसाब से आगे बढ़ना चाहिए.'

 

    follow google newsfollow whatsapp