लोकसभा चुनावों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए ये टॉप 5 ओपिनियन पोल्स बना रहे किसकी सरकार

News Tak Desk

17 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 17 2024 12:59 PM)

चुनाव आयोग ने देश के अगले लोकसभा चुनाव के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. आम चुनाव के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को शुरू होगी.

top 5 opinion polls

top 5 opinion polls

follow google news

चुनाव आयोग ने देश के अगले लोकसभा चुनाव के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. आम चुनाव के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को शुरू होगी. ये चुनाव सात चरणों में संपन्न किया जाएगा. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे के लिए 26 अप्रैल, तीसरे के लिए 7 मई, चौथे के लिए 13 मई, पांचवें के लिए 20 मई, छठे के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए एक जून को वोटिंग होगी. चुनाव के नीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में बीजेपी और उसका गठबंधन एनडीए लगातार तीसरी बार पीएम मोदी को सत्ता में लाने की कोशिश कर रहा है. उधर कांग्रेस और विपक्ष का इंडिया गठबंधन पूरी कोशिश में है कि एनडीए को शिकस्त दी जाए. 

यह भी पढ़ें...

इस बीच चुनाव को लेकर तमाम ओपिनियन पोल्स सामने आ रहे हैं. हम आपको ऐसे ही टॉप 5 ओपिनियन पोल के आंकड़े बताने जा रहे हैं. इसमें पहला सर्वे इंडिया टुडे और सी-वोटर का है, जो फरवरी महीने में आया था. इसके बाद चार और सर्वे सामने आए हैं. यहां एक बात ध्यान रखनी जरूरी है कि ओपिनियन पोल के आंकड़े और चुनाव के असल नतीजों में फर्क हो सकता है. वैसे ओपिनियन पोल चुनाव से पहले के एक ट्रेंड को समझने की कोशिश भर हैं. चुनावी कैंपेन में अब बचे एक महीने काफी अहम हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि मोदी सरकार की 10 साल की एंटी इनकंबेंसी को विपक्ष भुनाने में सफल हो पाता है या नहीं. 

टॉप 5 ओपिनियन पोल्स के नतीजों को आप यहां नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करके देख सकते हैं

    follow google newsfollow whatsapp