रायबरेली में भावुक हुई सोनिया गांधी, बोली मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं... 

News Tak Desk

• 09:22 AM • 18 May 2024

मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही आपको राहुल को अपना मान कर रखना है, राहुल आपको निराश नहीं करेगा. 

newstak
follow google news

Raebareli Election: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में 20 मई को मतदान होगा. इसी चरण में ही यूपी की हॉट सीट रायबरेली और अमेठी में भी मतदान होना है. 18 मई यानी आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. रायबरेली में बीते दिन कांग्रेस और सपा ने मिलकर संयुक्त जनसभा की. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया. रायबरेली की सभा में सोनिया ने अपने बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी के लिए वोट मांगा. बता दें कि राहुल गांधी अपनी मां की पूर्व सीट रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में है. सोनिया गांधी ने 2019 के चुनाव में सिंह के खिलाफ 1.6 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.   

यह भी पढ़ें...

सोनिया गांधी जब भाषण देने खड़ी हुई तो वह भावुक हो गई और बोली मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, राहुल आपको निराश नहीं करेंगा. बता दें कि कांग्रेस ने राहुल गांधी को केरल के वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी प्रत्याशी घोषित किया है. रायबरेली में हुए जनसभा में प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत कई बड़े नेता मंच पर मौजूद थे. आइए जानते है सोनिया गांधी ने जनसभा में क्या-क्या कहा.

गंगा मां की तरह पवित्र है रायबरेली से रिश्ता: सोनिया गांधी 

सोनिया गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, रायबरेली के मेरे परिवारजजनों मुझे खुशी है कि, आज काफी समय बाद आपके बीच आने का मौका मिला है. मैं हृदय से आप सब की आभारी हूं. आपके सामने मेरा सिर श्रद्धा से झुक गया है. 20 साल तक एक सांसद के रूप में आपने मुझे सेवा करने का मौका दिया है. ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. रायबरेली मेरा परिवार है, वैसे ही अमेठी भी मेरा घर है. यहां से न केवल मेरे जीवन की कोमल यादें जुड़ी हुई हैं बल्कि पिछले 100 साल से हमारे परिवार की जड़ इस मिट्टी से जुड़ी हुई है. गंगा मां की तरह पवित्र यह रिश्ता अवध और रायबरेली के किसान आंदोलन के साथ शुरू हुआ जो आज तक कायम है.  

रायबरेली के मेरे परिवारजनों..

मुझे खुशी है कि आज काफी समय के बाद आपके बीच आने का मौका मिला है। मैं ह्रदय से आपकी आभारी हूं।

आपके सामने मेरा सिर श्रद्धा से झुका हुआ है।

20 साल तक एक सांसद के रूप में आपने मुझे सेवा का मौका दिया है। ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।

रायबरेली… pic.twitter.com/ZhnB3vJA4s

— Congress (@INCIndia) May 17, 2024

राहुल आपको निराश नहीं करेगा: सोनिया गांधी 

रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी भावुक हो गई. सोनिया गांधी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, मेरा आंचल आपके प्रेम और आर्शीवाद से जीवनभर भरा रहा. आपके प्रेम ने मुझे कभी भी अकेले नहीं पड़ने दिया. मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है. मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही आपको राहुल को अपना मान कर रखना है, राहुल आपको निराश नहीं करेगा. 

सोनिया गांधी ने पूर्व पीएम इंदरा गांधी को किया याद 

अपने भाषण के दौरान सोनिया गांधी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि मैंने उन्हें काम करते हुए करीब से देखा है. इंदिरा जी के दिल में रायबरेली के लिए असीम लगाव था. मैंने राहुल और प्रियंका को भी वही शिक्षा दी है जो इंदिरा जी ने और रायबरेली की जनता ने मुझे दी. सबका आदर करो, कमजोर की रक्षा करो. अन्याय के खिलाफ जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए जिससे भी लड़ना पड़े, लड़ जाओ. डरना मत, क्योंकि संघर्ष की तुम्हारी जड़ें और परंपराएं बहुत मजबूत हैं. 

इस स्टोरी को न्यूजतक के साथ इंटर्नशिप कर रहे IIMC के डिजिटल मीडिया के छात्र राहुल राज ने लिखा है.

    follow google newsfollow whatsapp