Telangana exit poll result 2023: इस एग्जिट पोल में कांग्रेस को तेलंगाना में मिल रहीं बंपर सीट

अभिषेक

30 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 30 2023 2:42 PM)

इंडिया टीवी के सर्वे के मुताबिक 119 सीटों वाले तेलंगाना में बीआरएस की एकतरफा जीत होने वाली है. प्रदेश में कांग्रेस को 63-79 सीटें मिलने का अनुमान है.

Rahul Gandhi Revanth Reddy

Rahul Gandhi Revanth Reddy

follow google news

Telangana exit poll result 2023: इंडिया टीवी के सर्वे के मुताबिक तेलंगाना में कांग्रेस की बम्पर जीत होती दिख रही है. प्रदेश में राहुल गांधी का जादू चलता दिख रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले आए ओपिनियन पोल में बीआरएस को आगे दिखाया गया था लेकिन अब आए एग्जिट पोल में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है और कांग्रेस आराम से सरकार बनाती नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें...

ये है तेलंगाना में इंडिया टीवी के सर्वे के आंकड़े

इंडिया टीवी के सर्वे के मुताबिक 119 सीटों वाले तेलंगाना में बीआरएस की एकतरफा जीत होने वाली है. प्रदेश में कांग्रेस को 63-79 सीटें मिलने का अनुमान है. प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा 60 है जिसे कांग्रेस बहुत आसानी से क्रॉस करते दिखाई दे रही है. वही प्रदेश में केसीआर के नेतृत्व में वर्तमान में बीआरएस की सरकार है जिसे 31-47 सीटें मिलने जा रही है. बीजेपी को 5-7 और अन्य को 0 सीटें मिल सकती है.

India TV Survey: Telangana

2018 के चुनाव में ये थे आंकड़े

अगर बात 2018 के चुनाव के नतीजों की करें तो बीआरएस को सर्वाधिक 88 सीटें मिली थी. कांग्रेस को 19 सीटें वही अन्य को 3 सीटें मिली थी. पिछले चुनाव में केसीआर की बीआरएस ने एकतरफा जीत हांसिल करते हुए सरकार बनाई थी.

    follow google newsfollow whatsapp