कौन हैं वीके पांडियन जिन्हें समझा जाता है नवीन पटनायक का उत्तराधिकारी?

देवराज गौर

24 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 24 2023 2:43 PM)

अपनी तेजतर्रार कार्यशैली को लेकर पांडियन सुर्खियों में रहे हैं. हाल में वो विपक्षी दलो के निशाने पर थे. वजह थी उड़ीसा के कई जिलों के दौरे के दौरान सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल.

वीके पांडियन, नवीन पटनायक. पांडियन को नवीन पटनायक सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है.

वीके पांडियन, नवीन पटनायक. पांडियन को नवीन पटनायक सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है.

follow google news

न्यूज तकः उड़ीसा के ‘पावरफुल’ आईएएस अधिकारी रहे वीके पांडियन की सक्रिय राजनीति में एंट्री की अटकलें तेज हो गई हैं. वीके पांडियन वह शख्स हैं जिन्हें ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक का सियासी उत्तराधिकारी भी माना जा रहा है. इनके रसूख का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के अगले ही दिन उन्हें सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल गया. पांडियन रिटायरेंट से पहले करीब 12 साल नवीन पटनायक के निजी सचिव रह चुके हैं. फिलहाल उन्हें सरकार की प्रभावशाली योजना 5T (परिवर्तनकारी पहल) और ‘नबीन ओडिश’ का चेयरमैन बनाया गया है. पांडियन सीधे पटनायक को रिपोर्ट करेंगे. यानी सरकार और प्रशासन में उनकी ‘धमक’ पहले की तरह बरकरार रहेगी.

यह भी पढ़ें...

विपक्षी दलों के निशाने पर

अपनी तेजतर्रार कार्यशैली को लेकर पांडियन सुर्खियों में रहे हैं. हाल में वो विपक्षी दलो के निशाने पर थे. वजह थी उड़ीसा के कई जिलों के दौरे के दौरान सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल. बीजेपी और कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों के अलावा पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल के कुछ नेताओं ने भी उनपर नियमों के उल्लंघन और सरकारी पैसे के बेजा इस्तेमाल के आरोप लगाए. लेकिन इससे पांडियन के रुतबे-रुआब में कोई कमी नहीं आई.

 

पटनायक के सजग सिपाही

पांडियन 2000 बैच के उड़ीसा काडर के आईएएस अधिकारी हैं. साल 2011 में सीएम ऑफिस आने के बाद से राज्य की कई जनकल्याणकारी योजनाओं को बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है.

सरकार की महत्वाकांक्षी 5T योजना उन्हीं के दिमाग की उपज मानी जाती है. 5T यानि टेक्नोलॉजी, टीमवर्क, ट्रांसपेंरेंसी, टाइम और ट्रांसफॉरमेशन यानी बदलाव. इसे पटनायक के मौजूदा कार्यकाल में प्रशासनिक तंत्र में जान फूंकने के के लिए लॉन्च किया गया था. इसके अलावा..

· मो सरकार

· श्रीमंदिर प्रक्रिमा प्रोजेक्ट

· शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़े बदलाव

· कोविड के दौरान चौकस इंतजाम

जैसे कई लोकहित से जुड़े काम हैं जो सरकार में उनकी असरदार भूमिका पर मुहर लगाते हैं.

सरकार ने हाल में ‘अमा ओडिशा, नबीन ओडिषा (हमारा उड़ीसा, नया उड़ीसा)’ योजना को मंजूरी दी है. चार हजार करोड़ रूपये के बजट वाली इस योजना में राज्य की हर पंचायत को 50 लाख रुपये मिलेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के के मुताबिक ये योजना वीके पांडियन की अगुवाई में ही लागू होगी.

इंस्टाग्राम पर बोलबाला

पांडियन मूल रुप से तमिलनाडु के हैं. पांडियन की पत्नी सुजाता कार्तिकेयन भी एक आईएएस अधिकारी हैं और उन्हीं की बैचमेट हैं. फिलहाल वो मिशन शक्ति विभाग में कमिश्नर हैं. किसी जमाने में शर्मीले माने जाने वाले पांडियन अब कैमरा टीम साथ लेकर चलते हैं. सोशल मीडिया में वो सिर्फ इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं जहां उनके 1 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

    follow google newsfollow whatsapp