Video: भारत की हार पर लगे 'अल्लाह हू अकबर' के नारे! कप्तान ने दर्शकों को हाथ दिखाकर दिया इशारा

शुभम गुप्ता

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

India vs Bangladesh U-19 Asia Cup Final: बांग्लादेश अंडर-19 टीम ने ACC पुरुष अंडर-19 एशिया कप 2024 के फाइनल में भारत को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने 59 रनों से भारत को करारी शिकस्त दी. लेकिन इस मैच के दौरान ऐसा कुछ देखा गया जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है. 

तमीम ने बढ़ाया दर्शकों का जोश  

मैच के दौरान बांग्लादेश टीम के कप्तान अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने कुछ ऐसा किया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, जब भारतीय टीम जीत से महज एक विकेट दूर थी, तब तमीम ने स्टेडियम में मौजूद बांग्लादेशी सपोटर्स को चीयर करने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान बांग्लादेश सपोटर्स ने ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे लगाए. और इस दौरान का वीडियो अब काफी वायरल है.  

ये भी पढ़ें- Ind vs Aus: एडिलेड हार के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में नीचे गिरा भारत, फाइनल में अब एंट्री कैसे संभव?

ADVERTISEMENT

वीडियो हो रहा वायरल

हालांकि, तमीम द्वारा ‘अल्लाहु अकबर’ के नारों के लिए सपोटर्स को प्रोत्साहित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इससे यह घटना विवाद का कारण बन गई. कुछ लोग इसे खेल भावना से अलग मानते हैं, तो कुछ इसे एक कप्तान द्वारा अपने सपोटर्स को जोड़े रखने की रणनीति मान रहे हैं.  

ADVERTISEMENT

कैसे पलटा खेल का पासा

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान मोहम्मद अमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो शुरुआती तौर पर सही साबित हुआ. भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 198 रनों पर सिमटने पर मजबूर कर दिया. लेकिन भारतीय बल्लेबाज बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए और पूरी टीम 139 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह भारत को 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

ADVERTISEMENT

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT