दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर होगी वोटिंग, राहुल, हेमा मालिनी सहित कई प्रमुख चेहरों की किस्मत दांव पर

अभिषेक गुप्ता

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Second Phase Election: लोकसभा चुनाव 2024 के सात चरणों में होने वाले चुनाव में से दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल यानी कल वोटिंग होनी है. इस चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 88 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इसमें केरल की सभी 20 लोकसभा सीटें, कर्नाटक की 14 और यूपी की 8 सीटें शामिल है. इस फेज में राहुल गांधी, शशि थरूर, तेजस्वी सूर्या और हेमा मालिनी सहित कई बड़े चेहरों की साख दाव पर है. आइए आपको बताते हैं दूसरे फेज में 88 सीटों पर होने वाले मतदान की पूरी डिटेल. 

वैसे आपको बता दें कि, इस चरण में मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर भी मतदान होना था, लेकिन बसपा प्रत्याशी की मौत की वजह से अब यहां तीसरे चरण में सात मई को वोटिंग होगी. 

13 राज्यों की इन 88 सीटों पर होगा मतदान 

असम(5): करीमगंज, सिलचर, मंगलदोई, नवगोंग, कलियाबोर

बिहार(4): किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़(3): राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर

जम्मू और कश्मीर(1): जम्मू

ADVERTISEMENT

कर्नाटक(14): उडुपी चिकमंगलूर, हसन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु दक्षिण, चिकबल्लापुर, कोलार

ADVERTISEMENT

केरल(20): कासरगोड, कन्नूर, वटकारा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मावेलिककारा, पथनमथिट्टा, कोल्लम, अटिंगल, तिरुवनंतपुरम

मणिपुर(1): बाहरी मणिपुर

मध्य प्रदेश(6): टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, 

महाराष्ट्र(9): बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी

राजस्थान(13): टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां

त्रिपुरा(1): त्रिपुरा पूर्व

उत्तर प्रदेश(8): अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा

पश्चिम बंगाल(3): दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट

दूसरे चरण में इन उम्मीदवारों पर होगी नजर 

वायनाड- राहुल गांधी

तिरुवनंतपुरम- शशि थरूर और राजीव चंद्रशेखर 

राजनांदगांव- भूपेश बघेल

बेंगलुरु ग्रामीण- डीके सुरेश

बेंगलुरु नॉर्थ- शोभा करंदलाजे

बेंगलुरु साउथ- तेजस्वी सूर्या

मांड्या- एचडी कुमारस्वामी

पथानामथिट्टा- अनिल एंटनी

जोधपुर- गजेंद्र सिंह शेखावत

जालोर- वैभव गहलोत

मथुरा- हेमा मालिनी

मेरठ- अरुण गोविल

यूपी की 8 सीटों पर 91 उम्मीदवार

दूसरे फेज में उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, अमरोहा, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा 8 सीटों पर मतदान होगा. इन आठ सीटों पर 91 उम्मीदवार है. सबसे ज्यादा गौतमबुद्धनगर और मथुरा सीट पर 15-15 उम्मीदवार है वहीं बुलंदशहर में सबसे कम केवल छह उम्मीदवार मैदान में है. अमरोहा में 12, मेरठ में आठ, बागपत में सात, गाजियाबाद और अलीगढ़ में 14-14 प्रत्याशी है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT